झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने Jharkhand TET 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो 23 जुलाई 2024 से उमीदवार अपना आवेदन दे सकेंगे यह JTET की परीक्षा लगभग 8 साल बाद होने वाली है इसका उमीदवार को बहुत ही इंतजार करना पड़ा |
JTET notification 2024: Jharkhand Teacher Egibility Test की परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होने वाली है झारखण्ड अकादमी कॉउन्सिल ने Jharkhand TET 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी इच्छुक अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वो 23 जुलाई 2024 से आवेदन ऑनलाइन दे सकेंगे जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट jacexamportal.in पर जा कर आपको 22 अगस्त 2024 से पहले करना होगा!
Jharkhand TET 2024 Exam Pattern क्या होगा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बताया है की Jharkhand TET 2024 की परीक्षा ऑफलाइन यानि की OMR शीट पर होगी सभी प्रश्न Objective (वस्तुनिष्ठ) होने वाली है और OMR शिट में किसी भी प्रकार की भरने में गलती होती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा इस लिए जो भी उमीदवार भरे साबधानी पूर्वक भरे !
पेपर 1 : पेपर 1 में कुल 200 अंक के परीक्षा होने वाला है और ऑफलाइन परीक्षा होगी जिसमे आपको एक सही करने पर एक अंक दिया जयेगा
पेपर 2 : झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 2 में 250 अंक के पेपर होंगे और आपको 2 घंटे 30 मिनट समय दिया जाएगा और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगी
Jharkhand TET 2024 आवेदन शुल्क
Catogary | Primary Teacher | Upper Primary Teacher | Both Lavel |
UR | Rs.1300 | Rs.1300 | Rs.1500 |
SC/ST | Rs.700 | Rs.700 | Rs.800 |
EWS /EBC-1 / Bc-2 | Rs. 1300 | Rs. 1300 | Rs. 1500 |
Primitive Tribe | Rs. 500 | Rs. 500 | Rs. 600 |
disabled | Rs. 700 | Rs. 700 | Rs. 800 |
jharkhand tet exam kab hoga
Jharkhand TET 2024 exam की तारीख लगभग अनुमानित सितंबर या अक्टूबर 2024 में हो सकती है अभी कोई तिथि फिक्क्स नहीं किया गया है जोभी है अनुमानित है अगर कोई अपडेट आती है तो आपको बता दिया जाएगा Jharkhand TET की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया जाता है 2 घंटे 30 मिनट आपको समय दिया जाएगा
How To Apply For Jharkhand TET 2024 : JTET 2024 ऐसे करें आवेदन
- Jharkhand Council Academic Ranchi के तरफ से नोटिफिकेशन Jharkhand TET 2024 जारी किया है अभ्यार्थी 23 जुलाई 2024 से 22 अगस्त 2024 से पहले आवेदन भर दे!आवेदन भरने से पहले आवेदन नोटिफिकेशन को अच्छी से पढ़ ले
- सबसे पहले आपको Jharkhand Council Academic Ranchi की ऑफिशल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in/पर जाना है
- आपको home पेज पर JAC JTET Exam 2024 दिखेगा उस पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने Apply Online आएगा उस पर क्लिक करना है
- आप से कुछ डिटेल मांगी जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि फिल कर के रजिस्ट्रेशन कर लेना है
- उसके बाद फॉर्म फिल कर लेना है समिट करने से पहले एक बार अच्छी से चेक करना जरूरी है उसके बाद ही समिट करें
- इसे प्रिंट कर के रख ले भविष्य में काम देने वाला है