ITBP SI Hindi Translator
ITBP SI Hindi Translator

ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024, Egibility, Right Now

ITBP SI Hindi Translator Notification 2024: इंडो तिब्बत पुलिस फोर्स के तरफ से ITBP SI Hindi Translator के लिए 17 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी आवेदन 28 July 2024 से स्टाट होने वाली है जो भी उमीदवार इच्छुक है और शैक्षणिक योग्यता से पूर्ण है अपनी आवेदन अधिकारी वेबसाइट पर जा कर आवेदन दे सकते है

ITBP SI Hindi Translator Recruitment डिटेल्स

URSC OBC ST EWS Total
Male54310114
Female 111003
Total 17 Post

इस पोस्ट के लिए कोई भी महिला हो या पुरुष आवेदन ऑनलाइन दे सकता है इस भर्ती में 17 पोस्ट पर बहाली किया जाएगा अगर आपको लगता है की आप इसके लिए Egibility है तो अवश्य अपना आवेदन दे ये देश की सेवा करने के लिए आपको अच्छा अवसर मिल सकता है

ITBP SI Hindi Translator Vacancy Important Date

  • आवेदन करने की तिथि : 28 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2024
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड डेट : Coming soon

आयु सीमा 18 से 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

ITBP SI के लिए Salary 21400 से 112400 तक की महीने की सैलरी होती है जो की सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही अच्छी बात है

ITBP SI Hindi Translator Education Egibility

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी के साथ मास्टर डिग्री; या
  • अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी के साथ अंग्रेजी में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री: या
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, हिंदी माध्यम के साथ और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में;
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में अंग्रेजी माध्यम के साथ मास्टर डिग्री और हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या
  • और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े! इन में से आपके पास और आप इसके अंदर आते हो तो आवेदन कर सकते हो

Jharkhand TET 2024 Exam

ITBP SI Hindi Translator physical Test

पुरुष के लिए : ITBP Sub Inspector के लिए पुरुष के लिए 1600 मीटर की दौड़ को 7 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करना है, लौंग जम्प 11 फिट करना होगा जिसमे आपको तीन चांस मिलेंगे और हाई जम्प 3 फुट 50सेंटीमीटर इस में भी तीन चांस मिलेंगे हाइट 170 सेंटीमीटर, चेस्ट 80 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 85 सेंटी मीटर दूसरा दौड़ 100 मीटर का होगा जिसमे आपको 16 सेकेण्ड में पूरा करना होगा

महिलाओ के लिए : ITBP Sub Inspector के लिए महिलाओ के लिए 800 मीटर की दौड़ को 4 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करना है, लौंग जम्प 9 फिट करना होगा जिसमे आपको तीन चांस मिलेंगे और हाई जम्प 3 फुट इस में भी तीन चांस मिलेंगे हाइट 157 सेंटीमीटर दूसरा दौड़ 100 मीटर का होगा जिसमे आपको 18 सेकेण्ड में पूरा करना होगा

PET होने के बाद आपको फिर लिखित परीक्षा होगी जिसमे Gk, GS, रीजनिंग, math, इंग्लिश / हिंदी होगी जिसके लिए 100 अंक का परीक्षा होगी और आपके पास दो घंटे का समय होगा

How to apply for ITBP SI Hindi Translator : आवेदन कैसे करें

ITBP Sub Inspector के लिए apply करने के लिए आपको सबसे पहले ITBP के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा और आपको 28 जुलाई – 26 अगस्त 2024 से पहले आवेदन देना होगा

  • आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए recruitment.itbpolice.nic.in
  • फिर यहाँ पर अपना नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल और सारा डिटेल डाल के रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना फॉर्म को फिल कर दे
  • फॉर्म फिल करने के बाद फॉर्म को समिट करने से पहले अच्छे से चेक कर ले ताकि कोई गलतियां नहीं हो जाए
  • फिर डाउनलोड कर के रख ले जो भविष्य में काम देगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *